किडनी फेल्योर उपचार के लिए ग्वालियर के बेस्ट डॉक्टर और अस्पताल

अल्कोहोल और किडनी रोग

dr.Puneet
+91
OR CALL
9971829191
किडनी फेल्योर उपचार के लिए ग्वालियर के बेस्ट डॉक्टर और अस्पताल

नई दिल्ली के प्रसिद्ध किडनी उपचार केंद्रो में से एक कर्मा आयुर्वेदा। जिसके नेतृत्व में डॉ. पुनीत धवन है। कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल 1937 में धवन परिवार द्वारा स्थापित किया गया था। डॉ. पुनीत ने आयुर्वेदिक किडनी उपचार से 30 हजार से भी ज्यादा मरीजों का इलाज किया है। साथ ही वह एलोपैथी उपचार पर भरोसा नहीं करते हैं और डायलिसिस, प्रत्यारोपण के बिना मरीजों को किडनी रोग से मुक्त करते हैं।

किडनी का कार्य 

हमारे शरीर में किडनी सफाई का काम करती है। किडनी गंदगी को बाहर निकालने वाले सिस्टम का एक अहम हिस्सा है और किडनी को साफ करने काम भी करती है। बता दें कि, किडनी में छोटे-छोटे लाखों फिल्टर होते हैं जिन्हें नेफ्रोंस कहते हैं। नेफ्रोंस रक्त के साफ करने का काम करता है। किडनी में होने वाले सफाई सिस्टम के कारण हमारे शरीर में हानिकारक तत्व पेशाब के साथ बाहर निकल जाते हैं। किडनी के अन्य कार्य में लाल रक्त कण का बनना और फायदेमंद हार्मोन रिलीज करना शामिल है। साथ ही किडनी द्वारा रिलीज किए गए हार्मोंस द्वारा ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है और हड्डियों के लिए बेहद जरूरी विटामिन-डी का निर्माण किया जाता है।

किडनी फेल्योर का कारण

किडनी शरीर का अहरम अंग होता है। मानव शरीर में दो किडनी होती है और किडनी में खराबी किसी  उम्र में हो सकती है। किडनी फेल्योर के दो मुख्य कारण भी है। डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर हैं, लेकिन सिर्फ डायबिटीज या हाई बल्ड प्रेशर ही नहीं इस कारण बल्कि दिल की बीमारी से भी किडनी रोग हो सकता है।

किडनी फेल्योर के लक्षण

  • पेशाब में झाग आना
  • पेशाब करते समय जलन महसूस होना
  • उल्टी आना
  • नींद न आना
  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • शरीर में सूजन आना
  • आखों में सूजन आना
  • अचानक वजन कम होना

किडनी फेल्योर के उपाय

  • एप्पल साइडर विनेगर

किडनी इंफेक्शन से बचने के लिए एप्पल साइडर विनेगर के सेवन करें। इससे एंटीबैरक्टीरियल तत्व मौजूद होते है जो किडनी के बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बचाता है। अगर किडनी में स्टोन हो तो एप्पल साइडर विनेगर के प्रयोग से पथरी अपने आप खत्म हो जाती है।

  • मुनक्के का पानी पिएं

रात में सोने से पहले मुनक्का के कुछ दाने पानी में भिगों कर छोट दें और अगले दिन सुबह उठ कर पानी में भीगे मुनक्का को निकाल कर पानी पिए। ऐसा कुछ दिन तक लगातार करें।

  • विटामिन

वैसे तो विटामिन पूरे शरीर के लिए जरूरी होता है, लेकिन कुछ विटामिन किडनी को स्वस्थ रखने में काफी उपयोगी होते हैं जैस- विटामिन-डी। ये किडनी रोग के लक्षण को कम करने में मदद करता है।

लेख प्रकाशित

Scroll to up